धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो):देशभर में अब सभी वयस्कों को कोरोना की एहतियाती खुराक निशुल्क मिलेगी। इसके लिए 15 जुलाई से देशभर में एक विशेष अभियान चलेगा। इस दौरान 18 से 59 साल की आयु वाले सरकारी केंद्रों पर एहतियाती खुराक ले सकेंगे। निजी केंद्र या अस्पतालों में रियायती शुल्क के साथ यह खुराक उपलब्ध है। 75 दिन तक चलने वाले अभियान में घर-घर जाकर लोगों से टीकाकरण अभियान में शामिल होने की अपील भी की जाएगी। अभी स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 वर्ष या फिर उससे अधिक आयु वालों के लिए ही तीसरी खुराक निशुल्क है।
देश में 18 से 59 साल की आयु के 77 करोड़ में से सिर्फ एक फीसदी लोगों ने ही अब तक एहतियाती खुराक हासिल की है। जबकि, 60 साल या उससे अधिक आयु के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 26 फीसदी ने तीसरी खुराक ली है। दूसरी खुराक लेने के छह माह बाद 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति एहतियाती खुराक ले सकता है। इससे शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी की क्षमता और बढ़ जाएगी।