हरदोई……….बिलग्राम। तहसील क्षेत्र के रोशनपुर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में पांच साल पहले आंधी में टूटे पोल और तार आज तक नहीं जोड़े जा सके हैं। इसके कारण स्कूल में बिजली संकट है। शिक्षकों ने बताया कि यहां पांच सालों में केवल पंचायत चुनाव के समय विकास दिखाने के लिए कटिया जोड़कर बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई थी।स्कूल में 307 छात्र पंजीकृत हैं। बिजली विभाग का कहना है कि दो साल पहले विद्युतीकरण के लिए स्टीमेट बेसिक शिक्षा विभाग को भेजा गया था, इसका जवाब नहीं मिला। वहीं ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापिका पत्राचार के बाद भी सुनवाई न होने की बात कह रहे हैं।रोशनपुर स्कूल में करीब पांच वर्ष पूर्व तेज आंधी के कारण खंभे व तार टूट गए थे। पोल उखड़ने से स्कूल की बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई। इसके बाद से यहां बिजली संकट है।
इस स्कूल के बच्चे गर्मी में पसीने से तरबतर होकर पढ़ाई कर रहे हैं। गांव के प्रधान पति अतीक खां ने बताया कि माधौगंज के अवर अभियंता की ओर से वर्ष 2020 में स्कूल के विद्युतीकरण के संबंध में स्टीमेट बनाकर बेसिक शिक्षा विभाग को भेजा गया था। शिक्षा विभाग ने इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। स्कूल की प्रधानाध्यापिका ऋचा शर्मा का कहना है कि चुनाव में कहीं न कहीं से जुगाड़ से तार जोड़कर काम चला लिया जाता है। वोटिंग के बाद फिर बिजली बंद हो जाती है। जिम्मेदार हाल में चार्ज लेने और समस्या के संज्ञान में न होने की बात कह रहे हैं।बीईओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें अभी हाल ही में इस ब्लॉक का चार्ज मिला है। स्कूल में बिजली न आने की समस्या का गंभीरता से समाधान कराया जाएगा।बिजली विभाग के अवर अभियंता निरंकार मिश्रा ने बताया कि उन्हें चार्ज मिले अभी कुछ ही समय हुआ है। स्कूल में बिजली की समस्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला