थाना पलिया पुलिस द्वारा, साइबर क्राइम के 05 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया; भारी मात्रा में साइबर ठगी के उपकरण भी बरामद पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 26.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना पलिया पुलिस द्वारा रुपम होटल से साइबर क्राइम के 05 शातिर अपराधियों सलमान उर्फ भानू उर्फ सानू, मो0 जैद,एहतसाम अली उर्फ खुर्शीद,मो0 सैफ उर्फ शीबू व तौहीद को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से साइबर ठगी के विभिन्न उपकरण बरामद हुए। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 420/2022 धारा 419/420/467/468/471/34 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

  1. सलमान उर्फ भानू उर्फ सानू पुत्र शिराज नि0 ग्रा0 बेहननपुरवा थाना पलिया जनपद खीरी
  2. मो0 जैद पुत्र वजूल कमर नि0 मो0 नई बस्ती पूर्वी लखपेड़ा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी
  3. एहतसाम अली उर्फ खुर्शीद पुत्र रियासत अली नि0 नौरंगाबाद मंसूरी मस्जिद के पास थाना कोत0सदर जनपद खीरी
  4. मो0 सैफ उर्फ शीबू पुत्र मो0 रफीक नि0 प्राइमरी स्कूल के पास मंसूरी मो0 नौरंगाबाद थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
  5. तौहीद पुत्र शब्बीर नि0 मो0 प्यारेपुर मलेरिया आफिस के पास थाना कोत0सदर जनपद खीरी

बरामदगी का विवरणः-
01 अदद अल्ट्रोस गाड़ी, 01 अदद बुलैट, 25 अदद वन वीसा मैटल कार्ड, 04 अदद वन वीसा कार्ड पैकिंग रैपर, 33 अदद एटीएम कार्ड, 07 अदद आधार कार्ड, 02 अदद ड्राइविंग लाइसेंस, 01 अदद स्कूल आईडी कार्ड, 06 अदद पैन कार्ड, 02 अदद ईश्रम कार्ड, 20 अदद चैक बुक, 04 अदद पासबुक, 09 अदद मोबाइल फोन, 15 अदद चैक बुक रेपर, 04 अदद इण्डस्इंड बैंक पैसा जमा करने की बुकलेट, 23 अदद बीएसएनएल एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 30 अदद एयरटेल एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 38 अदद वोडा एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 02 अदद जियो एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 42 अदद वोडा ऩोन-एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 05 अदद एयरटेल नोन- एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 3600/- रुपये मात्र इण्डियन करेंसी, 25/- रुपये मात्र नेपाली करेंसी, 02 अदद चार्जर मय केबल, 02 अदद स्मार्ट वाच, 02 अदद ब्लूटूथ इयरफोन, 01 अदद पैन, 01 अदद लाइटर, 01 अदद डायरी उपभोगताओं के विवरण सहित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed