अटसू ,,कस्बे के मुहल्ला जानिस नगर में बीते वर्ष हुयी बारिश में कच्चे मकान में बना कमरा गिर गया था।जिसकी लिखित व मौखिक शिकायत परिवार के मुखिया ने नगर पंचायत प्रशासन समेत तहसील प्रशासन से करने वावजूद जांच पड़ताल के बाद आज तक न ही मुआवजा और नहीं आवास मिल सका। आवास न होने से पत्नि वह छोटे मासूम बच्चों के साथ छप्पर में रहकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
जानिस नगर निवासी अनीता पत्नी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जीवन यापन करने के पति राजस्थान में रहकर शटरिंग का काम करते हैं।मैं बच्चों के साथ घर पर थी तभी रात के समय बारिश के चलते कच्चे कमरे की छत गिर पड़ी,जिसमें हमारी ग्रहस्ती का सामान चारपाई, साईकिल, गेहूं आदि दबकर खराब हो गया था।जिसकी सूचना पर राजस्व विभाग से लेखपाल समेत अन्य अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर,जल्द सरकारी इमदाद देने का आश्वासन दिया था।लेकिन अब बारिश का मौसम आ गया लेकिन कुछ भी मदद नहीं मिल आज भी दो बेटों अनूप ५वर्ष,प्यूष२ के साथ छप्पर में रहकर जीवन यापन कर रही हूं।इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के अधिषासी अधिकारी क्रष्ण प्रताप सरल ने बताया कि अभी तक जानकारी नहीं दी गयी,जांच कर आवास की कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्टर रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *