संपूर्ण उत्तर प्रदेश से लखीमपुर जिले के नकहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अमकोटवा की नवनियुक्त सबसे कम उम्र की प्रधान बनने वाली अमरून निशा को लखनऊ में किया गया सम्मानित। बृहस्पतिवार को लखनऊ में मोमिन अंसार सभा का 11वा राष्ट्रीय भागीदारी सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक जी उपस्थित रहे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी साहब ने सबसे कम उम्र की प्रधान बनने का रिकॉर्ड बनाने वाली अमकोटवा की प्रधान अमरुन निशा को सम्मानित किया प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज निशा राजनीति में आकर महिलाओं के क्षेत्र में एक विशाल कायम करना चाहती हैं तथा भारत की प्रतिष्ठित भवानी शिक्षा तकनीकी अनुसंधान में जोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में अपने ग्रामीण स्तर पर एक विशेष पहचान स्थापित किए हुए हैंसंस्था का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक कराने के लिए प्रधान अरुण निशा का बढ़-चढ़कर सहयोग रहा है जनपद खीरी में कराई जाने वाली समस्त बैठकों में इनकी उपस्थिति रही है इनके मत के अनुसार तमाम महिला युवा साथियों को राजनीति में लाना है वर्तमान समय में हो रही राजनीति में अनेक प्रकार के प्रश्न मार्क लगे हैं जिसको सीधे तौर पर आम जनता तक पहुंचाने का उद्देश्य साधे हुए हैं। इस मौके पर अमरून निशा ने कहा कि अब लड़कियां घर के चूल्हे तक ही सीमित नहीं है कथन है कि बहुत हुआ अब चूल्हा चौका लड़कियों को दो अब पढ़ने व आगे बढ़ने का मौका पूर्ण कर दिखाया है। बल्कि अब लड़कियां भी सियासत में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।मोमिन अंसार सभा लखीमपुर के जिला महासचिव फकरुल हुदा अंसारी ने लोगो से अपील की कि युवाओं को राजनीति में आने की जरूरत है अब देश का युवा ही देश को आगे बढ़ाने का काम करेगा। इस दौरान मोमिन अंसार सभा लखीमपुर के जिला अध्यक्ष शाकिर अली अंसारी, जिला उपाध्यक्ष महबूब अली, नगर अध्यक्ष खीरी अफसर अंसारी, जावेद अली आदि हजारों लोग मौजूद रहे।इस महत्वपूर्ण कृति के लिए बहुआयामी संस्था परिवार इनको धन्यवाद पेश करती है व इन के हर सपनों में पैर से पैर मिलाने के लिए सहयोग करती रहेगी