लखीमपुर खीरी 31 जुलाई। रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बिजुवा ब्लॉक के ग्राम भीरा में ‘बाल पोषण प्रेरणा लघु उद्योग स्वयं सहायता समूह’ द्वारा संचालित पुष्टाहार निर्माण इकाई (टेक होम राशन) प्लांट का फीता काटकर शुभारम्भ किया। यह प्लांट पलिया व बिजुआ ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषाहार उपलब्ध कराएगा।

डीएम ने पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर नारियल फोड़ा। डीएम-सीडीओ ने प्लांट को बटन दबाकर न केवल चालू किया बल्कि उसमें 11 अंजूरी अनाज डालकर पोषाहार निर्माण शुरू कराया। डीएम ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से नारी शक्ति लगातार आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ रही है। महिलाओं की समृद्धि में यह प्लांट बड़ी भूमिका निभाएगा। बच्चों को ताजा पोषाहार मिलने से कुपोषण मुक्त खीरी का सपना साकार होगा। डीएम ने समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को बांटा जाने वाला पोषाहार अब स्थानीय स्तर पर पुष्टाहार निर्माण इकाई के जरिए समूह की महिलाएं तैयार करेंगी। स्थानीय स्तर पर पोषाहार तैयार होने से बाहर से मंगाने पर होने वाला खर्च बचेगा और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

इससे पूर्व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने डीएम व सीडीओ को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। डीएम ने प्लांट का निरीक्षण किया, इसके उत्पादन क्षमता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। यह प्लांट ब्लाक बिजुआ व पलिया के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार उपलब्ध कराएगा। कार्यक्रम में बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह, डीसी-एनआरएलएम राजेंद्र श्रीवास, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, सीडीपीओ, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed