औरैया : एनटीपीसी दिबियापुर परिसर से 29 जुलाई की रात चुरायी गई 51 सोलर प्लेटें पुलिस ने बरामद करतें हुए तीन आरोपितों को चोरी के माल समेत रविवार को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम व एएसपी शिष्यपाल सिंह के निर्देशन में सीओ सिटी सुरेन्द्र नाथ यादव, प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्र थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर कम्प्रेशर बम्बा के सामने तीन शातिरों को चुराई गई सोलर प्लेटों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शिवा उर्फ शेरू पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम झावर पुर्वा थाना दिबियापुर से एक सोलर प्लेट बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर शिवा उर्फ शेरू के घर से 48 सोलर प्लेट, आकाश उर्फ हनी पुत्र प्रभू दयाल निवासी ग्राम झावर का पुर्वा, विमलेश पुत्र रामप्रकाश निवासी झावर का पुर्वा थाना दिबियापुर से प्लेटें बरामद हुई है।पुलिस को बताया कि प्लेटो की चोरी करके लोगो को बाजार में बेचकर अपना खर्चा चलाते है। बरामद सोलर प्लेटें कंपनी मेड़ है l

एएसपी शिष्य पाल सिह ने बताया:-

  • शिवा उर्फ शेरू पुत्र विनोद कुमार आपराधिक इतिहास*
  1. मु0अ0सं0 94/2020 धारा 307 भादवि (थाना सहायल)
    2.मु0अ0सं0 88/2020 धारा 394 भादवि(थाना सहायल)
  2. मु0अ0सं0 95/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 (थाना सहायल)
  3. मु0अ0सं0 199/19 धारा 41/411/413 भादवि (थाना अछल्दा)
  4. मु0अ0सं0 89/2020 धारा 411/413 भादवि (कोतवाली औरैया)
    6.मु0अ0सं0 178/2019 धारा 41 / 411/413 भादवि (थाना दिबियापुर )
  5. मु0अ0सं0 292/2021 धारा188/269 भादवि व 3 महामारी अधि0 (थाना दिबियापुर )
  6. मु0अ0सं0 298/2021धारा 21/22 NDPS ACT(थाना दिबियापुर )
  7. मु0अ0सं0 298/22 धारा323/452/504/506 भादवि (थाना दिबियापुर )

B. अभियुक्त आकाश उर्फ हनी पुत्र प्रभूदयाल नि0 झावरपुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया
मु0अ0सं0 95/2020 धारा 188/269 भादवि (थाना बेला)

रिपोर्टर रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed