औरैया- आज दिनांक 2 अगस्त, 2022 को चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन कृषि विज्ञान केंद्र, औरैया द्वारा पशुपालन विभाग, अच्छदा, औरैया के सहयोग से ग्राम खुमानपुर, विकास खंड अछल्दा में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक बृज विकाश सिंह, पशुचिकित्साधिकारी, अछल्दा डा. सौरभ कठेरिया एवम केंद्र और चिकित्सालय की टीम ने पशुओं का उपचार किया साथ ही गलाघोटू बीमारी की रोकथाम हेतु टीकाकरण कराया तथा अंतः परजीवी नासको का वितरण किया
केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक ने पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन में वृद्धि और पशु बांझपन में कमी हेतु विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि पशुओं को संतुलित आहार के साथ साथ खनिज मिश्रण का सेवन कराएं तथा समय पर पशु चिकित्सक के परामर्श से कृमिनाशको का प्रयोग करें वार्ता के क्रम में डा सौरभ कठेरिया ने टीकाकरण का महत्व और वर्षा ऋतु की बीमारियों से अवगत कराते हुए रोकथाम के उपाय बताए
पशु स्वास्थ्य शिविर में लगभग 50 पशुपालकों के 121 पशुओं को उपचारित एवम कृमिनाशक का सेवन कराया तथा 247 पशुओं को गलाघोटु बीमारी की रोकथाम का टीकाकरण कराया।

रिपोर्टर रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *