एमडी ब्यूरो/लखनऊ:सूबे के मुख्यमंत्री योगी लगातार सरकारी अफसरों, विभागों और विभागीय अधिकारियों पर अपनी नीतियों से भ्र्ष्टाचार और फर्जीवाड़े पर पकड़ बनाये हुए हैं, ऐसे में शासन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बेहतर और खराब प्रदर्शन करने वाले तहसीलों और थानों की सूची तैयार की है। यह सूची जुलाई 2022 के काम के आधार पर बनी है। मुख्यमंत्री जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS) और सीएम हेल्पलाइन 1076 में आने वाली आम लोगों की शिकायतों के निस्तारण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई हैं।
टॉप 10 में शामिल ये तहसील
1.प्रयागराज में सदर
2.महराजगंज में निचलौल
3.सिद्धार्थनगर में बांसी
4.संभल में गुन्नौर
5.पीलीभीत में पूरनपुर
6.सीतापुर में लहरपुर
7.उन्नाव में हसनगंज
8.गोरखपुर में कैंपियरगंज
9.लखनऊ में मोहनलालगंज
10.शाहजहांपुर में पुवायां
टॉप 10 फिसड्डी सूची में ये तहसील
1.सोनभद्र में राबर्ट्सगंज
2.अंबेडकरनगर में आलापुर
3.सोनभद्र में घोरावल
4.बहराइच में कैसरगंज
5.सोनभद्र में दुद्धी
6.वाराणसी में राजा तालाब
7.लखीमपुर में धौरहरा
8.अमेठी में गौरीगंज
9.गाजीपुर में कासिमाबाद
10.कन्नौज में कन्नौज तहसील
टॉप 10 में ये है सबसे अच्छे थाने
1.लखीमपुर खीरी में महिला थाना
2.कौशाम्बी में महिला थाना
3.बुलंदशहर में महिला थाना
4.महराजगंज में महिला थाना
5.श्रावस्ती में महिला थाना
6.संभल में महिला थाना
7.सोनभद्र में माछी
8.लखीमपुर में चंदन चौकी
9.वाराणसी में महिला थाना
10.बड़ागांव और इटावा
सबसे खराब प्रदर्शन वाले थाने
1.आगरा में बसई अरेला मनसुखपुरा
2.सोनभद्र में रामपुर बर्कोनिया
3.गौतमबुद्धनगर में थाना सेक्टर 113
4.शाहजहांपुर में परौर
5.गाजीपुर में शादियाबाद
6.बलिया में फेफना
7.प्रयागराज में सिविल लाइंस
8.बहरिया और मउआइमा