बिसौली : ग्राम सभा की 205 बीघा भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए समाजसेवी प्रदीप उपाध्याय को धरने पर बैठना ही पड़ा। इसको लेकर तमाम प्रार्थना पत्र दिए, अधिकारियों के दफ्तरों के दरवाजे खटखटाए, लेकिन किसी ने एक न सुनी। आसफपुर विकासखण्ड के ग्राम सीकरी में ग्राम सभा 205 वीघा भूमि, जिस पर दबंगों का कब्जा है। इस भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए इसी गांव के प्रदीप उपाध्याय प्रयास में लगे हैं। उनके प्रयासों के चलते एसडीएम ज्योति शर्मा ने 112 वीघा भूमि की नीलामी कराकर पेशगी पर उठवा दी लेकिन यह भूमि भी आज तक कब्जा मुक्त नहीँ हुई।
पिछले बीस दिन पूर्व प्रदीप उपाध्याय ने नीलाम की गई भूमि और शेष 93 वीघा भूमि को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने केलिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रशासन की इस बेरुखी से खफा प्रदीप उपाध्याय ने पिछले 7 दिनों से समस्या के हल होने तक अन्न छोड़ दिया है। धरने पर बैठने की कई बार चेतावनी दी लेकिन प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ। आज प्रदीप उपाध्याय तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक धरना होगा, उंसके बाद आमरण अनशन होगा। जब तक भूमि कब्जा मुक्त नहीं हो जाती और गांव पर तैनात लेखपाल का तबादला नहीं हो जाता, यह आमरण अनशन जारी रहेगा। इधर इस सबन्ध में एसडीएम ज्योति शर्मा से बात करनी चाही लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)