20,000 रुपये के नकली नोट व उपकरण समेत 02 अभि0गण को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया
अलापुर/बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी दातागंज कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना अलापुर पुलिस द्वारा 02 अभि0गण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20,000 रुपये के नकली नोट, एक प्रिंटर, टेप, नोट छापने वाले कागज के रिम, एक पेपर कटर, 04 मोबाइल फोन व 1,400 रुपये असली बरामद किया गया । पूछताछ करने पर गिरफ्तार शुदा अभि0गण ने बताया कि हमारे गांव के रहिबर कुछ समय पहले नकली नोटों को बनाने का काम करते थे नकली नोट से उनके द्वारा अच्छी मात्रा में पैसे कमाये गये थे । पुलिस द्वारा उनको जेल भेज दिया गया था । उन लोगो को ही देखकर हमारे मन में नकली नोट बनाने का विचार आया था । हमने यूट्यूब पर नकली नोट बनाने की वीडियो देखी तथा वीडियो मे बताये गये नकली नोट बनाने के तरीके को सीखा । उसमें प्रयोग होने वाले कलर प्रिंटर व पेपर के रिम को दिल्ली से खरीदकर लाया गया तथा अन्य उपकरण बाजार से खरीदकर सीखे गये तरीके के अनुसार हम लोगो द्वारा एक प्लेन पेपर पर असली नोट को चिपकाकर कलर प्रिंटर से फोटो कापी करते है तथा पेपर कटर से असली नोट की माप के हिसाब से काटकर उस पर हरी रंग की टेप माप के अनुसार काटकर चिपकाते हुए असली नोट का रूप देते है । असली नोट के बदले ज्यादा रुपये देने का झांसा देकर नकली नोट लोगो को देते है । हम लोगो के द्वारा बाजार मे भी कुछ नकली नोटो का प्रयोग किया गया है ।
अभि0गण का नाम व पता –
1. नूरुल हसन पुत्र रहीसुल हसन नि0 ग्राम भसराला थाना अलापुर जनपद बदायूं,
2. शब्बू उर्फ शहबाज पुत्र नूरुल हसन नि0 ग्राम भसराला थाना अलापुर जनपद बदायूं ।
बरामदगी का विवरण –
1. 20,000 रुपये के नकली नोट,
2. एक कलर प्रिंटर, टेप,
3. नोट छापने वाले कागज के रिम, एक पेपर कटर,
4. 04 मोबाइल फोन,
5. 1,400 रुपये असली ।
अभि0गण का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 332/2022 धारा 489A/489C/489D/420 भादवि थाना अलापुर जनपद बदायूं ।
बरामदगी मे सम्मिलित पुलिस टीम-
1- प्र0नि0 संजीव कुमार शुक्ला मय पुलिस टीम थाना अलापुर जनपद बदायूँ।
2- प्रभारी उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह सर्विलांस/एसओजी मय टीम ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)