सहसवान तहसील के चार लेखपाल राजस्व निरीक्षक पद पर हुए तैनात
बदायूं : कार्यालय राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश अनुभाग लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक राज्य संरक्षक सेवा नियमावली 2017 में प्रावधान व्यवस्था के अधीन में उपलब्ध व्यक्तियों के सापेक्ष पोषक संवर्गों में राजस्व निरीक्षक पद पर प्रोन्नति हेतु चयन समितियों की संस्थाओं के आधार पर उत्तर प्रदेश में 1502 लेखपाल संग्रह अमीन भू अर्जन कर्मचारियों को राजस्व निरीक्षक पद पर बदायूं जनपद में 36 लेखपाल तथा पांच संग्रह अमीन सहित 41 कर्मचारियों को प्रोन्नति प्रदान की गई है बदायूं जनपद में प्रोन्नति पर राजस्व निरीक्षक में हर्ष की लहर दौड़ गई है । 36 लेखपालों में सहसवान तहसील के चार लेखपाल राजस्व निरीक्षक बनाए गए हैं ।
राजस्व परिषद आयुक्त सचिव मनीष त्रिघटिया द्वारा चयन समिति की संस्तुतियों के आधार पर प्रदेशभर की तहसीलों में तैनात 1502 लेखपाल ,संग्रह अमीन ,भू अर्जन अमीन ,राजस्व निरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्रदान करने की सूची जारी की गई है जिसमें बदायूं जनपद में 36 लेखपाल 4 संग्रह अमीन सहित 41 कर्मचारियों को राजस्व निरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है । बदायूं जनपद की तहसीलों में तैनात सहसवान तहसील के लेखपाल लइकउद्दीन ,एकराम, अशोक सक्सेना ,सत्यवीर सिंह यादव ,को राजस्व निरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है जबकि बदायूं जनपद की अलग-अलग तहसीलों में तैनात लेखपाल बृजपाल ,नानक चंद पाठक ,सुधाकर पाठक ,राजेश शर्मा ,हरपाल सिंह ,संजय गुप्ता, रामाकांत शर्मा ,नीरज कुमार सिंह, रूद्र भान सिंह ,वेदपाल सिंह ,अरुण कुमार, रामप्रसाद, सुखबीर सिंह,हरि ओम प्रकाश गुप्ता,रतन प्रकाश पाठक, राकेश कुमार,विनोद कुमार,मुनेश पाल सिंह,धीरेंद्र सिंह, यशपाल सिंह,शरबत अली,हरीश चंद्र वर्मा,बलबीर सिंह, राजेश कुमार,जोगेंद्र पाल सिंह,वीरपाल सिंह,भगवानदास, रविंद्र कुमार शर्मा, प्रेमचंद,जयचंद,सुधाकर शर्मा,धर्मपाल सिंह तथा बदायूं जनपद की तहसीलों में तैनात संग्रह अमीन अरविंद कुमार सगर, सत्य प्रकाश सिंह,अशोक कुमार,दधीच पाल सिंह,दूरबीन सिंह को चयन समिति की संस्तुति के आधार पर राजस्व निरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है प्रोन्नति पाए हुए लेखपाल संग्रह अमीन में हर्ष की लहर दौड़ गई है ।