बदायूॅ : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों, खेल अनुदेशको की खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोस्टर्स स्टेडियम बदायूॅ में किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। बीएसए ने कहा ओंलम्पियन मेजर ध्यानचंद जी विश्व हाकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे जिनके नेतृत्व में भारत ने तीन बार ओलम्पिंक में स्वर्ण पदक जीता था इन्होने अपने खेल जीवन में 1000 से अधिक गोल दागे थे। विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया । सीडीओ ने कहा कि सच्चा शिक्षक वही होता है जो अपने पढ़ाये जाने वाले विषय में निपुण हो इसीलिये आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल शिक्षकों व खेल अनुदेशकों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन इनकी योग्यता को निखारने के लिए किया गया है।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)