बिसौली : लंपी वायरस के खौफ के चलते मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके जादौन ने अपनी टीम के साथ पालिका की गौशाला का निरीक्षण किया। गौवंश के निरीक्षण के बाद उन्होंने गौशाला में रखे भूसे को भी देखा। श्री जादौन ने बताया कि क्षेत्र की 16 गौवंश के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वायरस के प्रकोप का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि मानव स्वास्थ्य के लिए लंपी वायरस खतरा नहीं है। इसके अलावा श्री जादौन ने रहड़िया आदि ग्रामीण क्षेत्रों की गौशालाओं का भी निरीक्षण किया। उनके साथ डिप्टी सीवीओ केके त्यागी आदि मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)