हरदोई……..सांडी थाना क्षेत्र में गाली-गलौज का विरोध करने पर पड़ोसियों ने महिला पीआरडी जवान के साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़िता द्वारा एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र के गांव पिंडारी में पड़ोसियों ने महिला पीआरडी जवान की डंडे से पिटाई कर वर्दी फाड़ दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।गांव पिंडारी निवासी रागिनी (25) पीआरडी में जवान है। वह महिला थाने में तैनात है। रागिनी के मुताबिक पड़ोसियों से उसकी रंजिश चल रही है। बुधवार सुबह वह ड्यूटी पर जा रही थी। इस दौरान पड़ोसियों ने गालियां देना शुरू कर दिया। उसके विरोध करने पर विपक्षियों ने डंडे से उस पर हमला कर दिया।सिर में डंडा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोप है हमलावरों ने उसकी वर्दी भी फाड़ दी। दूसरे पक्ष से मुन्नी (60) चुटहिल हो गई। पीआरडी जवान ने घायलावस्था में थाने पहुंचकर तहरीर दी। पीआरडी जवान ने एसपी से भी शिकायत की है। एसओ नित्यानंद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला