बहुयामी समाचार ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत वर्मा बाराबंकीबाराबंकी जहांगीराबाद गुरुवार की भोर खेत गये दो किसानों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में दोनों किसान बुरी तरह जख्मी हो गये। गम्भीर रूप से घायल दोनो किसानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंगली जानवर के होने की जानकारी पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर तलाश में जुटे हुए है। घटना की जानकारी पर पुलिस एव वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है तथा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दरदरा के निकट गुरुवार की भोर उस वक्त दहशत बन गयी जब खेत की ओर गए हजरतपुर मजरे दरदरा निवासी 30 वर्षीय किसान आजाद पुत्र अजय कुमार व 50 वर्षीय माता प्रसाद पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। किसानों के शोर मचाने पर जंगली जानवर गाँव के ही निकट घनी झांडियो में जाकर छिप गया। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने गम्भीर रूप से जख्मी दोनों किसानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।हमले में घायल किसानों ने बताया कि हमला करने वाला जंगली जानवर तेंदुआ है जिसने पहले आजाद पर हमला किया इसके बाद माता प्रसाद को लहूलुहान कर दिया। घायलों के कान, गर्दन एवं पीठ पर दाँत और पंजे क़े निशान बने हुए है।जंगली जानवर के आने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीण लाठी डंडे लेकर जंगली जानवर की तलाश में जुटे हुए है। जहांगीराबाद प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस फ़ोर्स क़े साथ जहाँ मौके पर मौजूद है वही वन विभाग क़े डीएफओ रुस्तम परवेज बताया कि जंगली जानवर तेंदुआ है या कोई अन्य जानवर है जांच के बाद ही पुष्टि होगी। वन विभाग की ओर से जहाँ जाल बिछाया जा रहा है वही पिंजड़ा भी लगाया गया है। बहरहाल तेंदुए के हमले से घायल होने की जानकारी होते ही हजरतपुर, दरदरा, कबीरपुर, बहादुरपुर, बनवा, शहाबपुर में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी 🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed