आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग करते हुए बिसौली का दमयन्ती राज आनन्द राजकीय महाविद्यालय ने 1000, उझानी का अयोध्या प्रसाद मेमोरियल पी जी कॉलेज ने 400 एवं एच पी इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन ने400 तिरंगा ध्वज संग्रह केन्द्र राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में जमा किया। अयोध्या प्रसाद मेमोरियल पी जी कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ शिशुपाल सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेन्द्र सिंह राणा ने तिरंगा जमा करने के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा फहराने के लिए सभी एनएसएस स्वयंसेवियों को जनजागरण के प्रशिक्षित किया जा रहा है।

अभियान के जनपद प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी महाविद्यालयों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विविधता से भरा हुआ अपना देश तिरंगा फहरा कर एकता के सूत्र में एकाकार हो जाएगा अब आवश्यकता राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए जनता को जागरूक करने की है। डॉ जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक महाविद्यालय के एनएसएस व एनसीसी के वालंटियर्स जनजागृति उत्पन्न करने के लिए आगे बढ़ें। इस अवसर पर डॉ पारुल रस्तोगी,डॉ हुकुम सिंह, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ सतीश सिंह यादव,डॉ नीरज कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रेमचंद चौधरी आदि उपस्थित रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *