चित्रकूट/यूपी:जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा थाना राजापुर में अयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियो की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस तथा थाना दिवस एवं अन्य जो जन सुनवाई के दौरान समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप कराया जाए क्योंकि शासन स्तर से समस्याओं के निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक भी लिया जा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए, उन्होंने कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें पुलिस तथा राजस्व की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने सहायक चकबंदी अधिकारी को निर्देश दिए कि जो चकबंदी की शिकायतें प्राप्त हुई है उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।
थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकमल, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजापुर बी एन कुशवाहा,आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:शारदा भारतीय(चित्रकूट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *