बदायूँ : शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु प्रदेश में तथा बाह्य प्रदेश में अध्यनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी छात्रों के लिएपूर्व दशम छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2022 तथा दश्मोत्तर छात्रवृत्ति 07 नवम्बर 2022 शासन से निर्धारित है। सभी पात्र विद्यार्थी निर्धारित अवधि तक प्रत्येक दशा में आवेदन अवश्य कर दें। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों तथा जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यां एवं प्राचार्यां के साथ बैठक कर हिदायत दी कि कोई भी पात्र विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित नहीं रहना चाहिए। सभी जातियों के पात्र छात्र-छात्राओं के लिए यह छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि उनका प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा पात्रों को इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने प्रधानाचार्यां को निर्देशित किया कि किसी तकनीकी कारण अथवा अभिलेखों के अभाव में कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति वंचित न रहने पाए।

प्रधानाचार्यां ने विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड की उपलब्धता के सम्बंध में समस्या बताई तो डीएम ने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर किसी एक विद्यालय में आधार कार्ड कैम्प आयोजित कराना सुनिश्चित किया जाए, जिससे उस ब्लॉक क्षेत्र के समस्त विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार को निर्देशित किया कि ब्लॉकवार आधार कार्ड कैम्प श्यूड्यूल तैयार कर सभी प्रधानाचार्यां को अवगत कराया जाए, जिससे कोई भी विद्यार्थी आधार कार्ड के अभाव में आवेदन से वंचित न रहने पाए। जाति, आय एवं मूल निवास आदि बनवाने के लिए तो ऑनलाइन व्यवस्था पूर्व से ही है। सभी विद्यार्थी, जिनके पास यह अभिलेख नहीं हो, वह आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मु0 रुहैल आज़म सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *