बदायूं : मां वैष्णो की गुफा में माता चंद्रघंटा की आरती के साथ दिव्य स्तुति माता की गुफा में अलौकिक तेज से मिलती है मन को शांति । बाबा खाटू श्याम जी के भक्त आलोक गुप्ता एवं विशाल गुप्ता ने बताया की माता रानी दर्शन के बाद गुफा में बाबा श्याम के दरबार में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जा रही है आज की झाकियों में सुमित अलबेला की ओर से गणेश जी शंकर पार्वती, राम सीता, अघोरी बाबा की झाकियों से मनमोह लिया । हल्द्वानी से आये संगीतकार संजीव सक्सेना ने भगवान के भक्तों को भक्ति रस में डूबो कर भाव विभोर कर दिया भक्त श्रद्धालु, और गुफा में बाबा खाटू श्याम और माता रानी के दर्शन करने सभी लोगो भक्ति में लीन होकर नाचने और गाने को विवश हो । रामसेठी और अनिल ने बताया की खाटू श्याम बाबा का दरबार इतना मनमोहक है की तीन बाणधारी बाबा के भक्त खींचे चले है हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा की धुन दरबार में सबको आंनद से भर देती मन और तन दोनो बाबा के नाम की भक्ति से लोगो आशीर्वाद मिल रहा है ।

भक्त की को भक्ति का ये आनंद आज जो मिल रहा है बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन मात्र से भक्तजनों की मनोकामना पूर्ण होती है माता रानी की गुफा में दर्शनार्थी अपने परिवार सहित हजारों की संख्या में पधार रहे है और बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या में आते है दर्शनार्थी हर भांति गुफा की दिव्यता को बखान करते है बदायूं शहर के हर कोने लोग माता रानी की गुफा में आते है और पुण्यलाभ अर्जित कर प्रसाद ग्रहण करते है दिव्य और भव्य गुफा में आए श्रद्धालु भक्तिमय हो जाते है झूमते गाते हुए माता रानी के जयकारे लगाते हुए जय माता दी, जय श्री श्याम, हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा के बोल बोलते हुए भगवान के दर्शन मात्र उनकी मनोकामना पूर्ण होती है । इस मौके पर सेवक युवा मंच संगठन के ध्रुव देव, पंकज, हिमांशु, केशव, ऋषभ आदि उपस्थित रहे ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *