श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री ए. सतीश गणेश महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी श्री राम सेवक गौतम महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त श्री राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध श्री अवधेश कुमार पाण्डेय महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा आज दिनांक 13/10/2022 को थाना लक्सा क्षेत्र से मोबाइल चोरी कर खाते से पैसे उड़ाने वाला अभियुक्त मणिकर्णिका घाट के पास से सुबह 10:15 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से चोरी का मोबाइल और 50000 रुपए बरामद ।

बरामदगी का विवरण
1.एक अदद मोबाइल

  1. नगद 50000 रुपए

अभियुक्त का विवरण
1.रामउदेश राय पुत्र महेंद्र राय निवासी बिरानमातुल्य थाना अगारघाट जनपद समस्तीपुर , बिहार

आपराधिक इतिहास

  1. मु अ सं 27/2022 धारा 379 IPC, 66D IT ACT थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
    अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 09/04/2022 को बुजुर्ग महिला श्रीमती मंजू सेठ बाजार करने निकली थी जो थाना क्षेत्र लक्सा की रहने वाली है न चल पाने के कारण एक स्थान पर बैठ कर आराम कर रही थी की उनकी मोबाइल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया और उनके खाते से गूगल पे के माध्यम से 80000 रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिया गया आवेदिका के तहरीर के आधार पर थाना लक्सा में मु0अ0सं0 27/2022 धारा 66D IT ACT पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना मुझ प्रभारी निरीक्षक चौक को सुपुर्द की गई सेविलेंस व साइबर सेल के सहयोग से खाता नंबर को ट्रेस कर अभियुक्त का पता किया गया तथा अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए मोबाइल व बचा हुआ 50000 रुपए नगद बरामद किया गया ।

गिरफ्तारी में सहयोग करने वाली टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र
  2. उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव थाना चौक
    3.मुख्य आरक्षी यशवंत सिंह थाना चौक
    4.मुख्य आरक्षी पुनदेव सिंह अपराध निरोधक दस्ता
  3. आरक्षी सुनील कुमार अपराध निरोधक दस्ता
  4. आरक्षी संतोष कुमार सर्वेलेंस सेल वाराणसी
    7.आरक्षी विराट कुमार साइबर सेल वाराणसी
  5. आरक्षी बृजेश प्रताप थाना चौक
  6. आरक्षी शशि कांत सिंह थाना चौक

*वाराणसी से प्रियंका पटेल की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed