20 अक्टूबर विश्व संख्यांकी दिवस के शुभ अवसर उत्तर प्रदेश के विशाल जनपद बहराइच के सदर शहर में न्यू वे चिल्ड्रंस अकैडमी के पदाधिकारियों के द्वारा भारत की शिक्षा प्रणाली के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक बनाने हेतु भारत की प्रतिष्ठित संस्था बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान के सहयोग व तत्वाधान से विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की समस्त कार्यकारिणी सहित अनेक बच्चों ने विज्ञान के क्षेत्र में रोचक प्रदर्शनकारी मॉडल प्रस्तुत किए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तकनीकी के क्षेत्र में बच्चों के द्वारा ऑटोमेटिक चलचित्र की वीडियोग्राफी डिजाइन की गई तथा भौतिक विज्ञान की दृष्टिकोण से भौतिक तुला का निर्माण किया गया साथ में अंतरिक्ष का भूगोल विज्ञान के दृष्टिकोण से ब्रह्मांड में दिन रात होने का विद्युत तकनीकी मेथड से सुझाव प्रेषित किए गए इलेक्ट्रो केमिस्ट्री की दृष्टिकोण से ऑटोमेटिक वाटर ऊर्जा को इलेक्ट्रॉनिक ऊर्जा में संरक्षित करके दिखाया गया

जो कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नैनो तकनीकी विशेषज्ञ श्रीमान के एम आमिश जी के द्वारा ऑनलाइन प्रबंधक कार्यकारिणी व बच्चों से प्रश्नोत्तरी हेतु तथा विज्ञान शिक्षिका व अन्य शिक्षकों से वार्तालाप करते हुए भविष्य में महत्व को समझाते हुए बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के सुझाव प्रेषित किए संस्था बहुआयामी की ओर से आश्वासन दिया गया की महत्वपूर्ण प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल से सम्मानित करते हुए चाइल्ड रिसर्च प्रोग्राम प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा जो भविष्य में अति महत्वपूर्ण विषयों व प्रतियोगिताओं में कारगर साबित होगा जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे को संस्था तथा स्कूल प्रबंधक कार्यकारिणी की ओर से एक हजार Rs1000 नगदी पुरस्कार देने का वादा किया गयाविज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य व नई ज्योति जला जगाने के लिए स्कूल न्यू वे चिल्ड्रंस अकैडमी प्रबंधक श्रीमान मोहम्मद इमरान मकरानी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए भविष्य में इस तरीके की प्रदर्शनी व प्रतियोगिताएं आयोजित कराने हेतु सुझाव दिया गया स्कूल प्रबंधक कार्यक्रमों में से इस महत्वपूर्ण कार्य में निम्नशिक्षक जिकरा नूर, गुलअफशा कुरेशी सादिया खान , गुलबहार फराज खान डा सिराज अहमद खान छात्र जतिन कुमार यश राठौर अनुज अमित आयतल महक व छात्र शिक्षक गण उपस्थित रहे

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed