बाराबंकी ।सर सैयद अहमद खान ने एक शिक्षित समाज की परिकल्पना की थी और अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी शिक्षा के प्रति समर्पित कर दी उनके द्वारा स्थापित की गई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण करने वाले 3 महान हस्तियां एक वक्त में 3 देशों के राष्ट्राध्यक्ष रहे हैं यह उदगार विगत रात्रि शहर के फजलुर रहमान पार्क में उर्दू अकैडमी उत्तर प्रदेश की जानिब से आयोजित सर सैयद डे के अवसर पर कुल हिंद मुशायरे में अपने अध्यक्षीय संबोधन में सुविख्यात शायर व संचालक वासी फारूकी ने व्यक्त किए इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी मुरारी दास जी ने देश भक्ति और आपस में प्रेम और सौहार्द से रहने का पाठ पढ़ाया उन्होंने हजरत मोहम्मद के व्यक्तित्व और उनके उपदेशों का हवाला देते हुए समाज को आईना दिखाया मुशायरे से पहले दूरदराज से आमंत्रित शायरों व स्थानीय शायरों व कवियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित इस अखिल भारतीय मुशायरे में समाज के विभिन्न वर्गों में बेहतर सेवाएं देने के लिए चुनिंदा व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि अध्यक्ष और संरक्षक के हाथों प्रदान किए गए उनमें सर्वप्रथम तारिक जिलानी ताज बाबा सभासद,मुजीबउद्दीन अंसारी सभासद,मोहम्मद फैसल सभासद, सगीर अमानुल्लाह पत्रकार,उबेद असहद जावेद शेख मोहम्मद अलीम पत्रकार, जावेद शाकिब पत्रकार, जफर हयात एडवोकेट आसिम हसन मुस्तफा खान गुलफाम रिजवी वगैरह शामिल है मुशायरे में वासिफ फारुकी रामप्रकाश बेखुद हाजी नसीर अंसारी शोएब अनवर सलीम सिद्दीकी फ़ैज़ खुमार सगीर नूरी बलवंत सिंह शायर मुरादाबादी तारा इकबाल रुखसार बलरामपुरी अख्तर कानपुरी शमीम बाराबंकवी अफसर बाराबंकवी इरशाद बाराबंकी आदर्श बाराबंकवि तालिब आल्हापुरी मख़मूर काकोरवी ने काव्यपाठ किया
इस अवसर पर अहले बाराबंकी और शाइरो की जानिब से राजा क़ासिम का सम्मान करते हुऐ स्मृती चिन्ह दिया गया राजा क़ासिम ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर चेयरमैन उर्दू अकादमी के प्रतिनिधि के तौर पर श्री आलोक श्रीवास्तव मौजूद रहे।
रिपोर्ट:इंद्रजीत वर्मा