बाराबंकी। लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को व्रतियों ने दिनभर उपवास रखकर शाम को ग्राम धरौली स्थित धरौली ड्रेन एव बसन्तनगर में गाड़ी नदी में स्नान कर भगवान भास्कर को जल अर्पित किया।
आज की शाम से खरना पूजन के बाद 36 घण्टे के निर्जला व्रत से पहले व्रतियों ने जल लाकर अपने घरों को धोकर पवित्र किया। छठ महापर्व के दूसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रत करने वाली महिलाएं छठ घाट पर पहुंचकर अस्ताचलगामी (छिपते हुए) सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैया की विधि-विधान से पूजा की । सोमवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही सूर्योपासना के इस महापर्व का समापन होगा।
घाटो पर हुई सजावट
क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरौली ड्रेन घाट एव बसन्तनगर के गाड़ी नदी पर तैयार किए गए अस्थायी घाटों पर दीपो सजावट की गयी। घाट पर वेदी बनाकर रंगरोगन पहले ही किया जा चुका है।
बाराबंकी से ब्यूरो चीफ इंद्रजीत वर्मा के साथ सुदीप वर्मा की रिपोर्ट