राम सनेही घाट / बाराबंकी
बाराबंकी जिला के अंतर्गत तहसील रामसनेही घाट में जेबीएस शिक्षण संस्थान मालिनपुर में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम के आयोजन हेतु राष्ट्र सेवा संकल्प की एक आवश्यक बैठक इन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता और कमलेश वर्मा के संचालन सम्पन्न हुई।

बैठक में कार्यक्रम को भव्य स्वरुप प्रदान करने पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श से तय किया कि कार्यक्रम का प्रारंभ हवन पूजन के साथ माँ भारती के चित्र को स्थापित कर किया जायेगा। जहाँ पर आये हुए सभी नागरिकों द्वारा माँ भारती का आभिनंदन, पुष्पार्चन किया जायेगा और आयोजन समिति की ओर से माँ भारती के भोग प्रसाद को सभी नागरिकों को प्रदान किया जायेगा। साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों की मिश्रित रज से सभी आगन्तुकों के मस्तक पर तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा। समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि इस बार से प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम का नया संयोजक नियुक्त किया जायेगा जिसके संयोजन में सम्पूर्ण कार्यक्रम संचालित होगा ।
राष्ट्र सेवा संकल्प के अध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि यह राष्ट्रीय पर्व का कार्यक्रम है माँ भारती के पूजन का कार्यक्रम है इसके नाते हम देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि करते हैं। इस कार्यक्रम में प्रत्येक पंथ मजहब अथवा जाति का व्यक्ति हो चाहे अमीर हो या गरीब हो सबको जोड़ा जाय सबके सहयोग से ही गणतंत्र महोत्सव मनाते है जो कि अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर दुर्गाप्रसाद पाण्डेय, मनोज तिवारी, विनय सिंह राजपूत, राकेश कुमार श्रीवास्तव, शिवशंकर तिवारी,तेजबहादुर सिंह, विशाल सिंह,रामनरेश विश्वकर्मा,प्रभात अवस्थी, आदित्य श्रीवास्तव, विवेक सिंह, शिवमगन धीमान,देशराज सिंह, राकेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, संजय जायसवाल,बसंत सिंह, दीपचन्द गुप्ता, ज्ञानेन्द्र तिवारी, राजितराम प्रजापति,राकेश कुमार लोधी,मनोज कुमार लोधी,महावीर शुक्ल,शुभम प्रजापति,नौमान प्रधान आदि सदस्य उपस्थित रहे।

मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *