राम नगर बाराबंकी।लोधेश्वर महादेवा में इन दिनों चल रही नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में चतुर्थ दिवस पर आज विद्वान आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ आदि कार्यक्रम के उपरांत दोपहर 2:00 से सुंदर सुंदर झांकियों के साथ भव्य रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें राम जन्म की कथा का मंचन हुआ। जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए।
बताते चले कि इन दिनों लोधेश्वर महादेवा मेला मैदान में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन सरसवा ग्राम के समाजसेवी दिनेश प्रताप सिंह उर्फ झब्बू सिंह के सुपुत्र कौशलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू भैया के द्वारा नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें दूर-दूर से दर्शक आकर यज्ञ मे भागीदारी कर रहे हैं। 9 नवंबर से चल रही शतचंडी यज्ञ आरंभ हुई थी जो 17 नवंबर तक चलेगी। शतचंडी यज्ञ के समापन दिवस 17 नवंबर के दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता