मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता

बनी कोडर बाराबंकी
विकासखंड बनीकोडर में प्रधानाध्यापको एवम ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय संगोष्ठी एवम उन्मुखीकरण का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में किया गया , जिसमें विकासखण्ड बनी कोडर के समस्त 209 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवम लगभग 80 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में कायाकल्प निपुण भारत एवम डी बी टी योजना के बारे में परिचर्चा की गई ।


संगोष्ठी का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्र शेखर यादव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख उर्मिला वर्मा शामिल हुई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वस्थ माहौल में स्वस्थ शिक्षा का विकास होता है।ग्राम प्रधान के नेतृत्व में विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत भौतिक संसाधनों से परिपूर्ण किया जा रहा है।अब शिक्षकों का उत्तरदायित्व है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए निपुण लक्ष्य को ससमय पूर्ण करते हुए अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने में जुट जाएं।


संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधानों से कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों को 19 विन्दुओ से संतृप्त करने का आग्रह किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि समस्त ग्राम प्रधान कायाकल्प से विद्यालयों को आच्छादित करा दिया जाएगा । कार्यक्रम को विवेक तिवारी मण्डल अध्यक्ष विवेक तिवारी द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं से परिचित कराया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडलीय मंत्री डॉ नरेंद्र प्रकाश मिश्र प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधीर तिवारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्र शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरीशंकर वर्मा सरला शुक्ला श्रुति शुक्ला ऋचा श्रीवास्तव कनक खरे अजय कुमार अरविंद मिश्र अशोक यादव शीला श्रीवास्तव आरती टम्टा निर्मला श्वेता सिद्धि शुक्ला अशोक यादव अनुपम आयुष मुशरत जहां राजीव साहू अरविंद कुमार अशोक कुमार उदय अग्रवाल पुष्पा देवी अनिल कुमार यमुना प्रसाद सूर्य प्रकाश आषीष कुमार राघवेंद्र इशरत धर्मेंद्र सिंह सहित समस्त प्रधानाध्यक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव द्वारा करते हुए सभी उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त किय गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *