बाराबंकी तहसील फतेहपुर क्षेत्र में बीते अक्टूबर महीने में हुई जोरदार बारिश से तराई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति देखने को मिली थी, जिसमें तराई क्षेत्र की धान की फसल करीब पूरी तरह से जलमग्न हो गई थी जिसे किसान की धान की कटाई का काम रुक गया था लंबे समय के बाद तराई क्षेत्र में पानी कम होने के उपरांत निद्दूरा क्षेत्र में किसान के द्वारा अपनी फसल की कटाई घुटने भर पानी में जाकर की जा रही है।
पूर्व में सूखे की मार से किसान उबरा भी नहीं था, कि बाढ़ ने किसान की कमर तोड़ दी। अभी किसान अपने खून पसीने की कमाई को संजोने में लगा हुआ है। बीते समय में किसान के ऊपर प्रकृति की दोहरी मार से किसान काफी परेशान हो चुका है। मौजूदा समय में किसान अपनी तराई क्षेत्र की फसलों को पानी से निकालने की जुगत में जुटा दिख रहा है।
रिपोर्ट:इंद्रजीत वर्मा