मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता

हैदर गढ़ बाराबंकी।ग्राम प्रधान पर अवैध चक मार्ग निर्माण का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ से शिकायत की है ।

उप जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में सोहन पुत्र छेदा निवासी ग्राम कटिहार मजरे मकनपुर ने आरोप लगाया है कि प्रार्थी के मकान के सामने खलिहान व खाद गड्ढे की सुरक्षित भूमि है जो नजूल में दर्ज है जिस पर ग्राम प्रधान मायापती चौधरी द्वारा अवैध रूप से जबरन चकरोड निर्माण करवाया जा रहा है जबकि उक्त चकरोड सरकारी नक्शे पर कहीं अंकित नहीं है और एक रास्ता पूर्व से घूर गड्ढे व खलिहान के बगल में बना हुआ है जो नक्शे पर भी दर्ज है ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए बिना किसी आवश्यकता के चक रोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसका चिन्ह अंकन भी किसी सक्षम अधिकारी कर्मचारी द्वारा नहीं कराया गया जो कि गलत है शिकायतकर्ता ने बताया कि बिना किसी सूचना के ग्राम प्रधान द्वारा उक्त भूमि को खोदकर काफी नीचा कर दिया गया और प्रार्थी के मना करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया शिकायतकर्ता ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए तत्काल अवैध निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed