मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता
रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर के सभागार में उप जिलाधिकारी तान्या की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें राजस्व के 40, पुलिस विभाग के 12 ,विकास विभाग के 14 ,आपूर्ति विभाग के 25, सिंचाई विभाग से एक, कृषि विभाग से चार ,विद्युत विभाग से चार ,प्रोबेशन विभाग से चार आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सुढियामऊ से संबंधित 8 मामलों सहित कुल 114 प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा दी गई। जिसमें राजस्व विभाग के 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर तत्काल निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर डॉ बीनू सिंह क्षेत्राधिकारी रामनगर, कविता ठाकुर तहसीलदार रामनगर, सीएचसी अधीक्षक रामनगर, थाना रामनगर प्रभारी बृजेश वर्मा ,एडीओ पंचायत रामनगर रामआसरे, अभियंता विद्युत विभाग, अवर अभियंता नलकूप विभाग, बाल विकास परियोजनाधिकारी रामनगर, उपनिरीक्षक मसौली रणजीत सिंह ,एडीओपीपी अनिल सिंह सहित समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।