बदायूँ/उत्तर प्रदेश : जिलाधिकारी मनोज कुमार ने खरखोली खुर्द स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का औचक निरीक्षण किया। केंद्र पर कृषक यूरिया की खरीद कर रहे थे। उन्होंने कृषक से वार्ता कर यूरिया का निर्धारित मूल्य 266.50 रूपए प्रति बोरी आसानी से मिलना आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दुकानदार विवेक शर्मा को निर्देश दिए कि ओवर रेटिंग एवं कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए।
किसानों को टोकन के माध्यम से नंबर आने पर यूरिया की बिक्री की जाए। कृषकों को यूरिया के अलावा अतिरिक्त जो वह नहीं लेना चाहते हैं उन्हें जबरदस्ती न दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी दुकानदार द्वारा ओवर रेटिंग, कालाबाजारी आदि की शिकायतें मिली तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)