बिसौली/बदायूं : भाकियू टिकैत गुट के बैनर तले किसानों ने तहसील परिसर में महापंचायत की। पंचायत के बाद किसानों ने एसडीएम ज्योति शर्मा को किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। महापंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के प्रदेश महासचिव विजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं से शासन व प्रशासन को जैसे कोई सरोकार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोर मालिक, प्राईवेट फाईनेंस कंपनियां किसानों का उत्पीड़न करने में लगी हैं। मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि छुट्टा पशु किसानों की फसलों को तबाह कर रहे हैं और प्रशासन उल्टे किसानों पर ही मुकदमे दर्ज करा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि प्रशासन किसानों के सब्र की परीक्षा न ले। पंचायत के बाद पदाधिकारियों ने एसडीएम को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा किराया बढ़ाने, गौशालाएं खाली होने व आवारा जानवरों द्वारा फसल नष्ट करने, प्राईवेट फाइनेंस कंपनियों द्वारा असामाजिक तत्वों से वसूली कराने पर मुकदमा दर्ज कराने, पीएम आवास में भ्रष्टाचार रोकने, विद्युत विभाग द्वारा किसानों के बिल भुगतान न होने पर आरसी न काटे जाने, यूरिया खाद लेने पर अतिरिक्त सामान न दिए जाने व पेंपल गांव में 2006 के बाद रूकी हुई चकबंदी प्रक्रिया फिर शुरू कराने की मांग की गई है। महापंचायत में पप्पू प्रधान, जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार, रामवीर सिंह, विजयपाल, निर्मलदास, मुकेश भदौरिया समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)