सहसवान/बदायूँ : जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह के साथ विकासखंड दहगावां के अंतर्गत ग्राम सिलहरी में गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में 18 गौवंश मिलें। उन्होने निर्देश दिए कि और गौवंशों की संख्या बढाई जाए। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशाला में चारा, पानी, बिजली, अलाव आदि की व्यवस्था रहनी चाहिए। लोगों को गौशाला में भूसा दान देने के लिए प्रेरित किया जाए। निराश्रित गोवंश खुले में नहीं घूमना चाहिए। गौशाला के आसपास तारकशी कराई जाए। गौशाला में गौवंश की क्षमता बढ़ाई जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि समस्त गौशालाओं में छाया, पानी, चारा ठंड से बचाव आदि आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)