- सेल्फ फाइनेंस शिक्षण संस्थान प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में मानक के अनुरूप अनेक विभाग संचालित हैं ऐसे में इन विभागों पर जीरो टॉलरेंस की नीति कब और कैसे संचालित की जाएगी।
- डिग्री और अंक तालिका, तथा डिग्रियों को घर तक पहुंचाने के रूप में लाखों छात्रों का भविष्य विश्वविद्यालय के द्वारा अंधकार में डूबा हुआ है का निराकरण कब और कैसे होगा।
- छात्रों की समस्याओं का समाधान हेतु छात्र राजनीति या छात्र सेल प्रकोष्ठ का गठन कब तक और कैसे किया जाएगा।
- सरकार B.Ed, TET, NET फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने या विभिन्न प्रयोगात्मक परीक्षाओं पर माफियाराज नकल माफिया को रोकने में नाकाम है का निवारण कब और कैसे किया जाएगा
- अनेकों विश्वविद्यालयों में ओबीसी एससी एसटी आरक्षित सीटों की रिक्तियों को अभी तक नहीं भरा जा सका कब तक और कैसे भरा जाएगा
- विश्वविद्यालयों पर धांधली आरोप भ्रष्टाचार जैसे मामले कुलपतियों पर सीधे लिप्त हैं विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार से बाहर कैसे और कब लाया जाएगा।
- अनेक विश्वविद्यालय 1000 से अधिक महाविद्यालय की संबद्धता रखते रहे हैं जहां पर शिक्षा का बाजारीकरण चरम पर है का निराकरण कब और कैसे हो सकेगा।
- विश्वविद्यालय की रैंकिंग सेमिनार कॉन्फ्रेंस अंक तालिका दीक्षांत समारोह मेडल पुरुस्कार वितरण पर लगे आरोप को देखते हुए सुधार के लिए नए नेक एग्रेडेशन पैरामीटर क्या क्या होंगे
- विश्वविद्यालय स्नातक परास्नातक कराने के बाद भी विभिन्न कंपनियों को प्लेसमेंट हेतु परिसर तक लाने में नाकाम है ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकार में है निवारण कब और कैसे हो सकेगा
- उच्च शिक्षा कार्यालय, बोर्ड विभाग में अनेकों भ्रष्टाचार की फाइल लिप्त है के जवाब देही भ्रष्टाचार का निवारण कब और कैसे होगा
- अनेक विश्वविद्यालय में ऐसे कोर्सों का संचालन किया जाता है जिसकी यूजीसी के द्वारा मान्यता नहीं है विद्यार्थियों का जीवन अंधकार में है का निवारण कब और कैसे होगा।\
- यूजीसी मान्यता गैर मान्यता प्राप्त में अनेक विश्वविद्यालयों का नाम आ रहा है ऐसे में गैर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों का संचालन क्यों और कब तक होता रहेगा
- 75 परसेंट उपस्थिति अनिवार्य करने के लिए छात्रों से महाविद्यालय विश्वविद्यालयों के द्वारा अतिरिक्त भ्रष्टाचार के रूम में शुल्क वसूल किया जा रहा है का निवारण कब और कैसे होगा।
- शिक्षकों शोध को वैज्ञानिकों को उनकी योग्यता के अनुसार वेतन प्राप्त नहीं हो पा रहा है ऐसे में मानक वेतन प्राणली कब तक और कैसे लागू की जाएगी।