जौनपुर- समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने आज अति आवश्यक दो ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें पहला ज्ञापन 1947 में स्थापित जय हिंद इंटर कॉलेज मरगूपुर तेजी बाजार प्रांगण में 1 सप्ताह पहले एसडीएम सदर के आदेश पर इंटर कॉलेज के अंदर थाना बनाने की पत्थर गड्डी की गई थी जिसमें जज सिंह अन्ना सहित समस्त छात्र और क्षेत्र वासियों ने इसका जमकर विरोध किया और जय हिन्द इण्टर कालेज में थाना नहीं बनने देने का ऐलान किया था। अन्ना ने जिलाधिकारी से मांग किया कि यदि सरकार की जमीन जय हिन्द इण्टर कॉलेज मरगूपुर में निकल रहीं हों तो अटल मनरेगा पार्क जय हिंद इंटर कॉलेज में बनाया जाए।

वही दूसरा ज्ञापन जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा जिसमें मुंगरा बादशाहपुर थाना के पंडित पुरवा लौंह गांव निवासी सुभाष पांडे का नाती सत्यम जो 5-6 सितंबर 2022 को अपनी दादी के पास सोया था अपहरणकर्ताओं ने अपहरण किया था, 8 महीने तक उसका पता नहीं चला था। अचानक 1 सप्ताह पहले प्रतापगढ़ जिले की महेशगंज थाना के हीरागंज बाजार चौराहे पर हरीश्चंद्र केसरवानी जिसका किराने की दुकान है के घर सत्यम के परिजनों ने खोज निकाला है का ज्ञापन हरीश चंद्र केसरवानी से सुभाष पांडे को अपहृत बच्चा सत्यम को सौंपने की बात कहा। अन्ना ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को भी सत्यम के प्रतापगढ़ के हीरागंज चौराहे पर हरीश्चंद्र केसरवानी के पास होने का ज्ञापन सौंपा जिसमें पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन हाथ में लेते हुए मछली शहर सीओ से तत्काल बात करने को कहा और तत्काल कार्यवाही की बात कहा। इस तरह अन्ना न्याय की गुहार के लिए ज्ञापन सौंपा हैं इन दोनों में न्याय नहीं मिलता है तो अन्ना तत्काल धरना प्रदर्शन करने को तैयार है।

जौनपुर से तबरेज नियाज़ी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *