सेवा में,

          रेलवे मंत्रालय भारत सरकार 

          जिला अधिकारी हरदोई

         जिला अधिकारी लखीमपुर खीरी

         लोकसभा सदस्य सीट हरदोई, मिश्रिख सांसद।

विषय:1, मैगलगंज हाईवे संख्या 30 निकट जहानीखेड़ा रेलवे अंडरपास की मांग हेतु हरदोई खीरी बॉर्डर जहानीखेड़ा 2, रेलवे के द्वारा प्रतिबंधित किए गए पुल मार्ग को पुनः संचालित कराने हेतु।

महोदय बहुआयामी राजनीतिक पार्टी (बीएपी) के पदाधिकारियों के माध्यम से जनपद हरदोई लखीमपुर के सार्वजनिक स्थानों पर किए गए सर्वे के अनुसार हजारों क्षेत्रीय निवासियों की समस्या को देखते हुए जन हित में मांग की जा रही है सीतापुर से शाहजहांपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे संख्या 30 मैगलगंज के निकट जहानीखेड़ा लखीमपुर खीरी हरदोई बॉर्डर के बीच बने रेलवे ट्रैक अंडर पास को कुछ वर्ष पहले रेलवे के द्वारा यह कहते हुए संकुचित बाधित कर दिया गया है कि फुल कमजोर हो रहा है जबकि ऐसी कोई इंजीनियरिंग प्रमाणिकता उपलब्ध नहीं हो सकी रेलवे पुल के दोनों तरफ लखीमपुर खीरी बस स्टेशन हरदोई बस स्टेशन का संचालन हो रहा है जबकि अंडरपास के नीचे भारीभरकम गड्ढे टूटी भिखारी रोड जिसमें से सिर्फ छोटे वाहन ही पास हो सकते हैं ऐसे में आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्षेत्रीय पुलिस चौकियों पुलिस स्टेशनों पर सैकड़ों घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं ऐसे में पैदल यात्रीगढ़ पानी जलभराव की भारी संख्या की मात्रा के कारण रेलवे ट्रक के ऊपर से आवागमन करते हैं जिसमें अनेक प्रकार का खतरा देखा जा सकता है हाईवे के चलते 250 से अधिक गांव के लोग लोगों का आवागमन प्रतिबंधित हो रहा है तथा गन्ने के ट्रक ट्राली का भी पास प्रतिबंधित हो चुका है हरदोई से जहानीखेड़ा रोड की हालत जर्जर हो चुकी है जो महज 15 किलोमीटर है जिसको बनाने में 4 वर्ष से अधिक समय लगा परंतु अभी तक पूरी नहीं हो सकी है देकादार भी ब्लैक लिस्टेड है ऐसे में आए दिन वाहन की टक्कर, एक्सीडेंट पलटी खाने की खबरें पत्रपत्रिकाओं में लगातार छपती रहती हैं ऐसे में जनपद लखीमपुर खीरी या हरदोई से चलकर जनपदों की बसों का आवागमन ठप हो चुका है जिसके कारण बसों के यात्रियों का बसों सामान के बदलाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

अतः सैकड़ों गांव हजारों वाहनों लाखों लोगों की क्षेत्रीय समस्या को देखते हुए बहुआयामी राजनीति पार्टी सरकार शासन प्रशासन से पुनः पुल निर्माणनिकासी अंडरपास की मांग करती है।राजनीतिकपार्टीहोनेकेनातेक्षेत्रीयविधायकोंसांसदोंमिश्रिखवहरदोईसेसदनमेंबातउठानेकीमांगकरतीहै।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *