जनपद में 10 मार्च 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना सकुशलए निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होए इसके लिए कार्मिकों यथा माइक्रो ऑब्जर्वरए मतगणना पर्यवेक्षकए मतगणना सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी का शनिवार से तीन दिवसीय मतगणना प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के दौरान आने वाली समस्याओं व उनसे किस तरह से निपटा जाए यह बताया गया। प्रशिक्षण  6 मार्च  को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 02ः30 बजे तक हुआ एवं 09 मार्च  को प्रातः 10 बजे से सांय 05ः30 बजे तक दिया जाएगा।कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां कर्मचारियों को बताया कि ईवीएम से मतगणना किस प्रकार की जाती है इसकी बारीकियों को ध्यान में रखना है। प्रभारी अधिकारी कार्मिकध्मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने कहा कि सभी मतगणना कार्मिक मतगणना कार्य को पूर्ण निष्ठाए लगन ए्व निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से करना सुनिश्चित करें। 

हैंडबुक का अध्ययन बारीकी से कर ले एव शीर्ष अधिकारियों से यदि कोई भ्रम हो तो उसका निवारण अवश्य कर ले। मतगणना में प्रत्येक गतिविधि के लिए बहुत सावधानी की जरूरत हैए जिससे मतगणना में किसी प्रकार से कोई चूक न होए मतगणना से संबंधित समस्त बारीकियों को समझ लेंए आत्मसात कर लेंए जिससे किसी प्रकार की कोई चूक व अव्यवस्था न हो। 

कुल मिलाकर प्रशासन का उद्देश्य है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना निष्पक्ष व त्रुटिरहित हो।

ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed