रिपोर्ट – जीत नाग बेलहरा सूरतगंज बाराबंकी : रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत करौता से जहां अचानक गैस सिलेंडर फटने से कई घर जलकर खाक हो गए जिसमें रामचंद्र पुत्र सियाराम के यहां बीते दिन लड़की की शादी में आए हुए मेहमान के जेवरात लगभग 50,000 लगदी रुपया 35000 शादी में देने के लिए कपड़े लगभग 50,00 बर्तन और खाने के लिए राशन सब जलकर खाक हो गया वही रामचंद्र की पड़ोसी कामता प्रसाद पुत्र अशर्फीलाल रामसागर पुत्र अशर्फीलाल दोनों भाइयों का घर आग की चपेट में आ गया जिससे घर में लड़की की शादी का सारा दान दहेज और नगदी रुपया जलकर खाक गया प्राप्त जानकारी के अनुसार लग्न में देने के लिए कपड़ा लगभग 30,000 बर्तन 3500 जेवरात 20000 नगद रुपया 60,000 और राशन जलकर सब खाक हो गया वही लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए सूचना दी परंतु घंटों बाद फायर ब्रिगेड मशीन पहुंची जबकि चौकी लालपुर करौता को सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राहुल शर्मा अपनी पूरी टीम को ले जाकर के आग बुझाने एवं वृद्ध बच्चों एवं महिलाओं को बचाने के कार्य में जुट गए जिससे कोई प्रकार की जान माल की घटना का कारण नहीं हुआ।