रिपोर्ट जीत नाग बेलहरा बाराबंकी
बेलहरा बाराबंकी।निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का प्रचार प्रसार लगातार जारी है l ऐसे में नगर पंचायत बेलहरा के सपा प्रत्याशी शबाना खातून भाभी अयाज खान की चुनाव प्रचार गाड़ी को पुलिस ने अयाज खान के घर से जप्त कर आचार्य संहिता उलंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया है l वहीं सपा प्रत्याशी शबाना खातून के प्रतिनिधि अयाज खान ने कारण पूछा तो पुलिस ने बताया कि उपजिलाधिकारी फतेहपुर के आदेश पर चुनाव प्रचार गाड़ी को जप्त किया जा रहा है l
इस संबंध में अयाज खान ने बताया सत्ता के कारण हमारे चुनाव प्रचार को रोके जाने की कोशिश की जा रही है l हमने चुनाव प्रचार वाहन का परमिशन करवाया था l जिसके बाद भी हमारे चुनाव प्रचार में सत्ता के कारण प्रशासन द्वारा रुकावट बना रहे हैं l लेकिन हम समाजवादी लोग हैं हम किसी भी परिस्थिति में रुकने वाले नहीं हैं l यहां की जनता सब जानती है l वही तय करेगी कि कौन नगर पंचायत बेलहरा का अध्यक्ष बनने के काबिल है l अयाज खान ने कहा में पिछले कई वर्षों से बेलहरा की जनता की सेवा करता चला आया हूं l और आगे भी करता रहूंगा l विपक्ष अपनी लाख कोशिशें मुझे गिराने व झुकाने की कोशिश कर ले लेकिन में अपनी बेलहरा की जनता के प्यार और आशीर्वाद के साथ हिम्मत बांध कर सारी मुश्किलों को पार करता रहूंगा l और अपनी बेलहरा की जनता की सेवा करता रहूंगा l इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शांति भंग की कार्यवाही करते हुए धारा 171 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन जप्त कर लिया गया है l जिसके चलते सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है l और उन लोगों का कहना है कि नगर पंचायत बेलहरा में सता के दबाव के कारण प्रशासन द्वारा ये कार्यवाही की गई है l जबकि नगर पंचायत बेलहरा में सभी प्रत्याशी के वाहन आचार्य संहिता का उलंघन करते हुए अपना प्रचार प्रसार लगातार खुले आम कर रहे हैं l