रिपोर्ट:तबरेज नियाज़ी(जौनपुर)
जौनपुर, आज पत्रकार एकता संघ के जिला कार्यालय जनपद जौनपुर में संगठन के विस्तार को लेकर एक मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि रही बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीमती अंशू गिरि व उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री विशाल सेठ व वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि अंशू गिरि को माल्यार्पण कर व सम्प्रेम भेंट देकर किया स्वागत मुख्य अतिथि अंशू गिरि जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पत्रकार भाईयों के साथ यदि कोई भी अधिकारी हो या दबंग हो अगर हमारे पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करता है। या किसी भी प्रकार कि धमकी देता है तो पत्रकार एकता संघ कदापि बर्दाश्त नही करेगा। संगठन उस पत्रकार भाई के लिए सदैव तत्पर रहेगा। संगठन उक्त वाक्यों में वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने कहा कि यदि किसी भी पत्रकार भाईयों के साथ कोई भी व्यक्ति अनुचित व्यवहार करेगा तो हम सभी पत्रकार एकता संघ के लोग उचित कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे।
इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा व प्रदेश मंत्री विशाल सेठ ने कहा कि उन सभी पत्रकारों के लिए हमारा तन मन धन सब समर्पित है। जरुरत पड़ने पर यह जीवन भी समर्पित है। इसी क्रम में जनपद जौनपुर के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार चौहान ने कहा कि अन्य पत्रकार साथियों को पत्रकार एकता संघ से जुड़ने के लिए सभी पत्रकार साथियों को प्रेरित किया और धन्यवाद दिया। इस मौके पर उपस्थित रहे, वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ मिश्रा, मंडल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, मंडल सचिव प्रेम चंद यादव, मंडल संगठन मंत्री निशा नाथ, जिलाध्यक्ष सतीश कुमार चौहान, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी तबरेज निया जी, जिला सचिव मो आशिफ पठान, जिला सचिव अरुण कुमार सिंह, जिला सहसचिव गोरख सोनकर, मछली शहर तहसील अध्यक्ष दिलीप सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य सन्तोष कुमार शर्मा, डॉ अमित सिंह, बृजेश यादव एवं संगठन के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।