रिपोर्ट:तबरेज नियाज़ी(ब्यूरो जौनपुर)
मछली शहर विधानसभा के महाराणा प्रताप बामी गेट उद्घाटन समारोह के अवसर पर सुबह 7:30 पर बामी गेट से भारी संख्या में मोटरसाइकिल निकली जो बंधवा बाजार, गोधना बाजार, गहुआ बाजार, भटहर, मीरगंज, होते हुए भिधूना ग्राम सभा होते हुए बंधवा बाजार होते हुए मछली शहर के करौरा गांव होते हुए कुंवरपुर रोड के करीब से पुनः10बजे बामी गेट पर आकर रैली समाप्त हुई । बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से यह महाराणा प्रताप के स्वाभिमान दिवस के रूप में रैली निकाली गई जिसमें युवाओं ने जोश भरी आवाज में महाराणा प्रताप अमर रहे के नारे लगाते हुए रैली में हुंकार भरी और गर्जना की ।
रैली का नेतृत्व संजीव सिंह राजीव सिंह जज सिंह अन्ना, पवन सिंह, तिलोरा मठ के पुजारी, सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने स्वाभिमानी युवावों ने रैली का नेतृत्व किया शासन ने रैली की तारीफ की थानापवारा रैली के साथ चलते रहे । स्व. राम बहादुर सिंह की स्मृति में उनके नाती ठाकुर संजीव सिंह ने बामी गेट को बनवाया है आज शाम 4:00 बजे रैली को बामी गेट का उद्घाटन होगा इस अवसर पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह, प्रिंसू सिंह सांसद बीपी सरोज सहित उत्तर प्रदेश के कई जानी-मानी हस्तियां आ रही हैं और जनसभा को संबोधित करेंगे और बामी गेट पर अमर जवान ज्योति शहीद को नमन ,दीप प्रज्वलित करने के बाद महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण कर बामी गेट का उद्घाटन करेंगे । और सभा को सम्बोधित करेंगे।