सांडी थाना क्षेत्र के मुरौली कठेरियान गांव में तेंदुआ का बड़ा आतंक 2 लोगों को किया घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान शरण अपने खेत से चारा लेकर आ रहे थे तभी तेंदुए के हमले से बुरी तरह घायल हो गए तेंदुआ का आतंक के बाद तेंदुए ने किया एक और हमला गोविंद पुत्र रामप्रसाद को घायल गांव में दहशत का माहौल घायल करने के बाद तेंदुआ एक मकान में घुसा मौके पर भारी भीड़
मुरली कठेरिया गांव में तेंदुए का आतंक जारी 2 लोगों को घायल करने के बाद नहीं शांत हुआ तेंदुआ 4 लोगों को और किया घायल सांडी थाना अध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद