आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में छात्र छात्राओं के सर्वसम्मति से वनस्पति विज्ञान परिषद का गठन किया गया । विभाग प्रभारी डॉक्टर सरिता यादव के निर्देशन में निर्वाचन अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ संजय कुमार एवं डॉ ज्योति बिश्नोई ने छात्र छात्राओं के मध्य मतैक्य स्थापित कर पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किया । अध्यक्ष पद पर बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी सुंदरम चुनी गई। उपाध्यक्ष पद पर बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा रूपम एवं बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियांशी निर्वाचित घोषित हुई। सचिव पद पर बीएससी प्रथम वर्ष के पारस यादव चुने गए वहीं संयुक्त सचिव के पद पर बीएससी प्रथम वर्ष की दृष्टि सिंह का चयन किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सूर्य प्रताप बर्मा, प्रशांत भारद्वाज,मोहम्मद फैज,शिवलेश यादव,बॉबी गुप्ता एवं भगवान देवी को मनोनीत किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ सरिता यादव ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया। डॉ सरिता यादव ने कहा कि विजेता पदाधिकारी वनस्पति विज्ञान विभाग से संबंधित गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेते हुए महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण को बनाने में सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजय कुमार, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ सारिका शर्मा, डॉ श्रद्धा गुप्ता,डॉ सारिका शर्मा,डॉ बरखा, डॉ मितिलेश आदि उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं