बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति प्रयागराज ब्यूरो चीफ कि खास खबर
प्रयागराज/ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का फरमान रहता है कि जनता को न्याय मिले तथा अधिकारी जनता के साथ इज्जत सम्मान से पेश आए और उन्हें परेशान न करे। लेकिन सरकार के फरमान को भी प्रयागराज के अधिकारी तार तार कर रहे हैं।
आरोप है कि मामला तब का है जब 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर श्रमिकों को लखनऊ के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन लखनऊ जाने से पहले ही प्रयागराज मंडल के डीसीसी राजेश कुमार ने श्रमिकों के साथ मानवता का व्यवहार न करके बल्कि उनके साथ बदसूलकी करते हुए उन्हें वाहन से नीचे भी उतार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने विकलांग श्रमिकों की विकलांगता पर भी ग़लत शब्दों का प्रयोग किया और कार्यक्रम में जाने से रोक दिया और कहा कि तुम लोगों का वहां कोई काम नहीं है तुम लोग को इस गाड़ी से नहीं जाना है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सरकार के आदेश के बावजूद भी सरकारी अमला श्रमिकों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहा है जो कि निंदनीय है।