भारत के प्रतिष्ठित संस्था बहुआयामी शिक्षा तकनीकी एवम अनुसंधान अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षा के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक बनाने हेतु संस्था के माध्यम से रसायन विज्ञान विशेष मेडिकल इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए 32 प्रकार के प्रॉपर्टी गुणों को देखते हुए सफलतापूर्वक आवर्त सारणी का निशुल्क प्रकाशन ऐप के माध्यम से किया गया है कोई भी शिक्षा व्यवस्था छात्र अपने गूगल प्ले स्टोर का प्रयोग टेबल बाय एमडी ईटीआरएस Periodic table by MDETRS को सर्च करके इस आवर सारणी को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं जिसके प्रयोग के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं, जिसको मुख्यता तीन भागों में विभाजित किया गया है आवर्त सारणी के पहले भाग में तत्वों की सामान्य जानकारी परमाणु क्रमांक, सिंबल, परमाणु का नाम, परमाणु का भार, ग्रुप व आवर्त संख्या के सभी 118 तत्वों का विवरण दिया गया है।

इस आवर्त सारणी के दूसरे भाग में आवत से संबंधित विभिन्न गुणों प्रॉपर्टीज का व्याख्यान किया गया है जिसमें आवर्त सारणी से संबंधित फ्रीक्वेंसी आस्क क्वेश्चन FCQ की सीरीज लगाई गई है जो कि आवर्त सारणी से प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण हैं इस आवर्त सारणी के तीसरे भाग में 118 तत्वों की 32 गुणों के साथ जिसके एक तत्व को समझाने के लिए 4 विशेष भाग बनाए गए हैं। जिसके प्रथम से संबंधित तत्व के इतिहास वैज्ञानिक का नाम, उसकी फोटो, खोजे गए वर्ष, दूसरे साइड में उसके एप्लीकेशन प्रयोग की जानकारी दी गई है तीसरे साइड में सॉलिड स्टेट केमिस्ट्री स्ट्रक्चर तथा चौथे साइड में तत्व की वर्तमान स्टेट को बतलाया गया है जबकि बीच में विभिन्न प्रकार के प्रॉपर्टीज गुणों को दिखाया गया है किसी भी तत्व पर क्लिक करने पर वह आपके मोबाइल स्क्रीन पर स्वतः जूम फॉर्म में आ जाएगा जिससे आप संबंधित तत्व की गुणों को सेकेंड्स में ही रीड कर सकते हैं निम्न आवर्त सारणी के तत्वों को समझाने के लिए 10 विभिन्न प्रकार के रंगों का प्रयोग किया गया है जिसके हल्के पीले कलर और डार्क पीले कलर में एस ब्लॉक तत्वों को दिखाया गया है जबकि ऑरेंज कलर डी ब्लॉक में ट्रांजिशन तत्वों को दिखाया गया है हल्के नीले और डार्क ब्लू कलर में इनर ट्रांजिशन तत्व एफ ब्लॉक को दिखाया गया है जबकि लाल और हरा और काही कलर में पी ब्लॉक तत्वों को दिखाया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान के एम आमिश जी से वार्तालाप के दौरान इस आवर्त सारणी का सफलतापूर्वक संस्था के नाम से कॉपीराइट कराया गया है जो कि संस्था की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। हम यही आशा करते हैं कि संस्था भविष्य में अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए खरी साबित होगी संस्था से जुड़े हुए समस्त स्नातक साथियों का मैं तहे दिल से आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूं।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed