महराजगंज।निचलौल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बरगदही के ग्राम प्रधान ने न्यायालय में अपील कर रोजगार सेवक पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रोजगार सेवक के खिलाफ धारा 419, 420, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा बरगदही के प्रधान शैलेश पटेल ने न्यायालय में अपील कर बताया है कि किसी आवश्यक कार्य के लिए वह अपना खेत 6 लाख में ग्राम सभा के रोजगार सेवक रामकृपाल गुप्ता के हाथ रेहननामा के तौर पर रखा था। कुछ समय बाद पैसा वापसी के बाद वह अपने खेत को जोतने बोने लगे थे ।लेकिन आरोपित रोजगार सेवक ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर प्रधान का कथित फर्जी हस्ताक्षर कर प्रधान पर देनदारी थोप दिया। इसी मामले में केस पंजीकृत कर पुलिस ने जांच
शुरू की है।