महाराजगंज जनपद के सिसवां क्षेत्र के हनुमत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सेमरी में गुरुवार को होली मिलन सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक के के पांडेय व उप प्रबंधक कृष्ण किशोर त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।ततपश्चात विद्यालय के कक्षा 9 वीं के क्षात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । लेकिन जब छात्राओं द्वारा भावुक गीत गाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय गूंज उठा। बेटियों के अलावा विद्यालय के छात्रों ने भी तरह-तरह के गीत प्रस्तु कर लोगो का मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम के बाद उपस्थित बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खूब मस्ती की। विद्यालय में विदाई की बेला आई तो एक दूसरे से स्कूल से जुदा होते देख जहां छात्रों ने अपने आंसू नहीं रोक पाये वहीं विद्यालय की बेटियां तो फफक पड़ी। यह नजारा देख विद्यालय के शिक्षक गण भी अपने आंसू रोक नही पाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस के पटेल बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अश्रुपूरित विदाई दी। वहीं प्रबंधक के के पांडेय ने बच्चों को इमानदारी और मेहनत करने की सीख देते हुए कहा कि इन दोनो चीज से छात्र कठिन से कठिन मंजिल पा सकता है। विदाई समारोह के बाद होली मिलन कार्यक्रम किया गया जिसमें एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर रंग पर्व की शुभकामनाएं दी गयी।
प्रधानाचार्य ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार हमें हर परिस्थिति में मिलजुल कर रहने तथा एक-दूसरे के जीवन में उदासी को दूर कर रंग भरने के लिए प्रेरित करता है। सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी राम विश्वकर्मा के द्वारा मंच संचालन किया गया।तथा रामधारी सिंह दिनकर के कविताओं के माध्यम से बच्चों को सफलता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ने कहा जीवन के दुःख व असफलता से कभी घबड़ाना नही चाहिए ये जीवन के वो पल रात और दिन जैसे होते है जो आते रहते है।असफलता तो यह सिद्ध करती है कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नही किया गया।उन्होंने कहा कि अनवरत प्रयास से असंभव को संभव किया जा सकता है। हाईस्कूल की परीक्षा नींव है। जिस प्रकार राष्ट्र की सुरक्षा के लिए संकल्पित प्रहरी अपनी जान हथेली पर लेकर सीमा व देश की सुरक्षा में तल्लीन रहता है, ठीक उसी प्रकार हाईस्कूल के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का संकल्प लें।और तब तक न रुकें जब अपने लक्ष्य तक न पहुच जाये।विद्यालय के सहायक अध्यापक दीप्तिमान पटेल ने छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा में धैर्य के साथ प्रश्नपत्रों को हल करने की नसीहत दी।कार्यक्रम को पूर्व कोशाध्यक्ष व वर्तमान प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्य काशी शकंर पांडेय,वर्तमान कोशाध्यक्ष सन्तोष तिवारी ,अध्यापिका वन्दना पांडेय , वसन्त लाल ,रामानंद चौहान ,रोहित गुप्ता,जैनब खातून आदि लोगो ने सम्बोधित करते हुऐ क्षात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस दौरान प्रबन्ध समिति के सदस्य,अनुचर रामनरेश तथा अनेक गणमान्य सहित विद्यालय के अफताबआलम,अनूप साहनी ,औरंगजेब,सर्वेश,
अखिलेश यादव,पुष्पा यादव ,रोशन फरीदा, आँचल सैनी,रुकसाना खातून,अमीरुद्दीन ,गुड़िया,
नेहा,पूजा ,प्रतिभा पांडेय ,खुशबू मद्धेशिया, नेहा सिंह, सरोज,संगीता,तारा, गरिमा,सुनैना, जमील आदि उपस्थित रहे।