बिसौली/बदायूं : अपने घर के सामने चबूतरे पर सो रहे एक परिवार पर हाइटेंशन लाइन टूट कर गिर गई, जिसमें एक महिला और उसके पुत्र, पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बुरी तरह झूलस गए। आक्रोशित लोगों ने लाइन के तार तोड़ डाले। इधर पीड़ित की तहरीर पर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, जेई, एसएसओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है । लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी रोष है। नगर के ईदगाह रोड पर साजिद का मकान है। उसके घर के उपर से हाइटेंशन लाइन जा रही है। बताते चले कि गुरुवार की रात को साजिद, उसकी 52 वर्षीय पत्नी इशरत, 27 वर्षीय पुत्री निक्की, 25 वर्षीय पुत्र अल्लू और धेवता अनीफ अपने घर के सामने चबूतरे पर खाट डालकर सो गए। बताते है कि रात में करीब 12 बजे यह हाइटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने पर इशरत, निक्की, अल्लू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साजिद और अनीफ़ झुलस गए। इधर चीख पुकार सुनकर साजिद का भाई असलम भी मौके पर पहुंच गया। असलम भी तार की चपेट में आकर झुलस गया। इधर चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। कुछ लोग आधा किमी दूर स्थित बिजलीघर पहुंच गए। बताते हैँ कि बिजलीघर पर मौजूद कर्मचारी सो रहे थे। शोर सुनकर थाने से दो सिपाही भी निकल आए, जिन्होंने बिजली की आपूर्ति बंद कराई। इधर घटना की जानकारी होते ही एसडीएम कल्पना जायसवाल, सीओ सुनील कुमार, कोतवाल संजीव शुक्ला मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को शांत कराया। घायलों को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरिफ की तहरीर पर अधिशासी अभियंता रामलाल, सहायक अभियंता रामगोपाल, जेई मुहम्मद मियां कुरैशी और एसएसओ के खिलाफ धारा 338 और 304 ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *