सहसवान/बदायूं : संघटक राजकीय महाविद्यालय में मिशन वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण अभियान प्रारंभ किया गया। हरीतिमा अमृत वन कार्यक्रम के लिए जियो टैगिंग की गयी। कार्यवाहक डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा कि पौधों का लगाना ही मात्र हमारा उद्देश्य नहीं रहेगा उनकी देखभाल और पौधों को पेड़ बनाना हमारा उद्देश्य रहेगा। पौध संरक्षण प्रभारी बॉटनी विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभ्रा शुक्ला के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने पौधे लगायें और शपथ ली कि इनका संरक्षण भली भांति करेंगे। 1000 लक्ष्य आवंटित पौधों में तुलसी, आंवला, सागोन आदि पौध लगाये गये।
शिक्षक वर्ग में डॉ रजनी गुप्ता, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ नीति सक्सेना, डॉ सौरभ नागर, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य,डॉ राजेश सिंह, डॉ टेकचंद, डॉ मुरली धर मित्रा, डॉ ब्रह्मस्वरूप, डॉ सूर्य प्रताप गौतम व स्टाफ में मनोज कुमार, जितेन्द्र, आशीष आदि ने सक्रिय योगदान दिया। वहीं विद्यार्थियों में नोमान अख्तर,गीतम ,सूरज,खाबर हुसैन,माहिरा , बुशरा, मुस्कान, शाहिद, मयंक, अनम आदि ने पौधे रोपित कर संरक्षित करने की शपथ ली।
✒️ Alok Malpani Editor in chief. (MD News Bareilly Zone)