MD news //updates Sahjahanpur……

शाहजहांपुर। उ०प्र०सेतु निगम द्वारा तिलहर में रेलवे क्रासिंग पर बनाये जा रहे उपरिगामी सेतु एवं लोक निर्माण विभाग की 4084.97 लाख की लागत से संयुक्त 24 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा किया गया इस अवसर पर अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में चहुओर सड़को का जाल विछाया जा रहा है। सभी जनपदों में समान रूप से विकास को प्रदेश की योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में सरकार गति दे रही है। आज प्रदेश में विभिन्न एक्सप्रेस वे का निर्माण प्रगति पर है। सड़क एक मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है, जिसके बिना किसी प्रदेश का विकास संभव नहीं है। हम प्रदेश में निवेश को और ज्यादा बढ़ाने के लिये निवेशकों को अच्छी कनेक्टिविटी देने के लिये अपने विभाग माध्यम से पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।हम समय-समय पर प्रदेश में विभाग की चल रही परियोजनाओं की समीक्षा कर कार्य की प्रगति को जानते रहते हैं। हम जब भी जिलों में भ्रमण करते हैं, हम परियोजनाओं को देखकर उसकी गुणवत्ता एवं समय सीमा की समीक्षा अवश्य करते हैं ताकि गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी परियोजनाओं को समय से पूरा किया जा सके।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों एवं पुलों के निर्माण में कहीं भी धन की कोई कमी सरकार नहीं आने देगी। हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को देश का एक आदर्श मार्गो वाला प्रदेश बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर विधायक सलोना कुशवाहा, चेतराम, वीर विक्रम सिंह, हरिप्रकाश वर्मा, महापौर अर्चना वर्मा, जिलाध्यक्ष के.सी.मिश्र, अरुण गुप्ता,वीरेंद्र पाल आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *